Tuesday, August 21, 2018

Bonafide Guidelines मूल निवास दिशानिर्देश

मूल निवास के लिय आवेदन के लिए निर्देशिका (कियोस्क स्तर )

1. sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर लॉग इन करें |

2. e-Mitra New आईकान पर क्लिंक करें |

3. सर्विसेज आप्शन  भें  जा कर  लाभ सेवा अनुप्रयोग पर क्लिंक करें |


4. सर्च बोक्स में  bonafide लिख कर सर्विस पर क्लिंक करें |

5. आवेदक का भामाशाह  आईडी, आधार आईडी या  इ मित्र पंजीकरण संख्या दर्ज कर “विस्तार ” बटन पर  क्लिंक करें , जिससे प्रोफाइल पेज खुल जायेगा जिसमे अपनी जानकारी दर्ज कर “सेव” बटन  पर क्लिंक करे  तथा “अगला ”बटन पर क्लिंक करें  |

6. जिसके बाद निम्ना  दिखाए अनुसार मूल निवास के लिए आवेदन पत्र दिखाई देगा जिसमे की आवेदन से सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण भरें तथा दस्तावेज संलग्न करें |

7. आवेदन पत्र भर  जाने के पश्चात पूरी तरह से जांच लेवें तथा सेव पर क्लिंक करें तथा भुगतान प्रक्रिया पूर्ण कर आवेदन पूर्ण करें |

8. Approved किये गए मूल निवास को प्रिंट करने के लिए  Avail Service आप्शन का चयन कर  Revenue Department के अंतर्गत  Print Bonafide Certificate के सेवा का चयन कर Approved किये गए मूल निवास का  Transaction Number दर्ज करे  तथा भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रिंट निकालें |

Wednesday, March 29, 2017

गूगल की नई सर्विस का फायदा उठाकर कंप्यूटर में महारथ हासिल करे



 

इंटरनेट ऐसी दुनिया है जिसका इस्तेमाल हर कोई किसी ना किसी रूप में करता ही है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हे इंटरनेट के इस्तेमाल की जानकारी नहीं होती इनमे से ज्यादातर महिलाए होती है ऐसी ही महिलाओं को ध्यान में रखते हुवे गूगल ने अपनी नयी सर्विस शुरू की है जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है गूगल अपनी इस सर्विस के द्वारा महिलाओं के लिए इंटरनेट पर पहुच बनाना आसान बना देगा इस वेबसाइट के जरिये गूगल इंटरनेट से जुडी हर वो जानकारी देगा जिसे देखने के बाद आप बहुत ही आराम से इंटरनेट और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते है इसी से जुड़े कुछ लिंक मैं भी निचे दे रहा हु जिस पर क्लीक करके आप विडियो देख सकते है


कंप्यूटर की जानकारी 
अपना कंप्यूटर चालू और बंद करना
अपने कंप्यूटर स्क्रीन का रंग और चमक ठीक करना
कम्प्यूटर का वॉल्यूम अड्जस्ट करना
इंटरनेट पर माइक द्वारा लोगो से बात करें
दूसरे ऑॅन्लाइन व्यक्ति को वेब कैम द्वारा देखें
अपने कंप्यूटर की घड़ी पर समय बदलना
फ़ाइलों को एक कंप्यूटर से दूसरे में डालना
अपने कंप्यूटर स्क्रीन का रूप बदलें 
इंटरनेट से शब्दों को कॉपी और पेस्ट करना 


इंटरनेट की जानकारी
इंटरनेट ब्राउज़र से इंटरनेट पर जाना
ऑॅन्लाइन जानकरी खोजना
एक समय पर अनेक साइटों का इस्तेमाल
मैप्स को ऑन्लाइन देखना और इस्तेमाल करना 
इंटरनेट पर बिज़नेस के फ़ोन नम्बर खोजना
इंटरनेट पर रेस्टौरेन्ट्स खोजना
इंटरनेट पर खाना बनाने कि विधी खोजना 
ठीक से पढ़ने के लिए अक्षरों को बड़ा या छोटा करना 
फ़ाइल्स को इंटरनेट से कम्प्यूटर पर सेव करना
वेब पेजेज़ को बुकमार्क करना 
इन्टरनेट के लिए सही पासवर्ड्स चुनना
ब्राउज़र खुलने पर पहली कौन सी वेबसाइट देखना चाहते हैं 
Chrome डाउनलोड करना


चैट और ईमेल 
ईमेल आई डी बनाना
ईमेल भेजना और प्राप्त करना
इंटरनेट पर चैट करना 
इंटरनेट पर वीडियो के माध्यम से बात करना 
ईमेल के द्वारा फाइलें भेजना 
फ़ोन पर ईमेल देखना
हानिकारक इमेल्स से सावधान 


विडियो ऑनलाइन 
इंटरनेट पर वीडियो देखना 
इंटरनेट पर वीडियो शेयर करना 


भाषाए 
अपनी भाषा में ईमेल भेजना 
भाषा अनुवाद के लिए इंटरनेट का प्रयोग


ये वो लिंक है जिन्हे देखने के बाद आप लोग भी कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करने में माहिर हो जाओगे अगर आप इन विडियो को डाउनलोड करके अपने पीसी में सेव रखना चाहते हो तो  विडियो को अपने सिस्टम में हमेशा के लिए सेव कर ले ताकि आप ओरो को भी ये विडियो दिखा कर कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान दे सको