इसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें और किसी भी विंडोज सिस्टम में इंस्टाल करें. अब इसे खोलें और उसके बाद ऐड बटन पर क्लिक करें फिर उस वीडियो को इम्पोर्ट करें जिस पर वाटरमार्क्स आदि ऐड करना है.
उसके बाद एडिट बटन पर क्लिक करें. एक नया वीडियो एडिटर विंडो खुल जाएगी. इसमें वीडियो प्रिव्यु,प्लेबैक और लोगो बटन सब दिखाई देगा. इसके बाद लोगो बटन पर किलक करके अपनी पसन्द की इमेज जैसे JPG, TIFF, BMP आदि खोलें. आप अपनी इस लोगो इमेज को ट्रांसपैरेन्सी इफेक्ट में भी कास्टोमाइज कर सकते है. इसके बाद ओके बटन पर क्लिक करें. अब आप फिर से मेन विंडो में आ जाएंगे. अब यहॉ पर आउटपुट प्रोफाइल चूज करें जहॉ इस विडियो को सेव करना है. इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करें.