Caste certificate rajasthan – जाति प्रमाण पत्र उस स्थिति में
अतिआवश्यक है जब कभी अगर आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते हो क्योंकि जाति
प्रमाण पात्र आपकी एक तरह से eligibility दिखाता है अगर आप जातिगत आरक्षण
के योग्य है विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए |
आप जाति प्रमाण पत्र दो तरीको से बनवा सकते है |
पहला आप अपने से सम्बन्धित तहसील कार्यालय में इसके लिए आवेदन कर सकते है |
दूसरा आप किसी भी नजदीकी ईमित्र केंद्र पर इसके लिए अप्लाई कर सकते है |
शुल्क – तहसील कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं है जबकि ईमित्र केंद्र पर अगर आप इसके लिए आवेदन करते है तो आपको निर्धारित दर के अनुसार शुल्क वहन करना होता है इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर सम्पर्क कर सकते है |
कैसे करें आवेदन – बड़ा ही आसान काम है इसके लिए
पहला आप अपने से सम्बन्धित तहसील कार्यालय में इसके लिए आवेदन कर सकते है |
दूसरा आप किसी भी नजदीकी ईमित्र केंद्र पर इसके लिए अप्लाई कर सकते है |
शुल्क – तहसील कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं है जबकि ईमित्र केंद्र पर अगर आप इसके लिए आवेदन करते है तो आपको निर्धारित दर के अनुसार शुल्क वहन करना होता है इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर सम्पर्क कर सकते है |
कैसे करें आवेदन – बड़ा ही आसान काम है इसके लिए
- नीचे दिए गये links में से अपने जाति की category के अनुसार फॉर्म को डाउनलोड करें |
- उसमे अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो को चस्पा करें |
- रूपये दो की रसीदी टिकेट पर लगायें |
- दिए गये कालम के अनुसार सक्षम जन प्रतिनिधियों से अपनी भरी गयी जानकारी का सत्यापन करवाएं |
- उसके बाद उसे तहसील या किसी नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जमा करवा दें |