Friday, January 29, 2016

कैसे करें फ्री में कॉल - Free call trick in hindi

Free call trick in hindi – वैसे कहावत है कि free में कुछ भी नहीं मिलता है जो सच भी है लेकिन मैं ये भी कहता हूँ कि हो सकता है ‘Trial में आपको आपकी उम्मीद से कुछ ज्यादा मिले |’  क्योंकि internet पर बहुत सारी website है जो free कालिंग के लिए offer करती है और उनमे से बहुत सारी वो website भी है जो एक बार account create करने के बाद आपको कुछ minute के लिए free calling value देती है |
लेकिन किसी website पर बार बार account create करने के झंझट से तो अधिक सस्ता हमारी 60p/minute वाली call rate से की जाने वाली phone कॉल ही अच्छी है लेकिन फिर एक website है जो बिना acount बनाये ही आपको उसके डैशबोर्ड से free में कॉल करने की सुविधा देती है और आप भारत समेत किसी भी देश में कॉल कर सकते है | साथ ही बाकि free calling websites की तरह इसकी calling क्वालिटी भी उतनी खराब नहीं है सो आप अच्छे से बात तो कर ही सकते है |

कैसे करें कॉल – सबसे पहले https://call2friends.com/ पर जांए तो वंहा पर आपको नीचे photo में दिया गया एक dialpad मिलेगा

 
free call trick in hindi

vnha country code के साथ किसी का भी phone number इंटर करें और उसके बाद Green button पर क्लिक कर दें | इसके बाद आपको उस कॉल कर की जा सकते वाली free call की अवधि को बताया जायेगा और आप उतनी देर तक अपने किसी भी दोस्त को free में कॉल कर सकते है | या जब आपके phone में बैलेंस नहीं हो तो कॉल back की request कर सकते है | हालाँकि आप एक दिन में एक या दो ही कॉल कर सकते है लेकिन free में तो मेरे ख्याल से ये इतना भी बुरा नहीं है |

 आपको ये जानकारी कैसी लगी कृपया अपनी कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताएं |