जिन्दगी (life) में किसी भी लक्ष्य (goal) को प्राप्त करने के लिए हर
चीज़ जितनी जरुरी होती है उसमे से एक है एकाग्रता (Concentration) यानि के
किसी चीज़ को लेकर पूरी तरह समर्पण (dedication) और अगर किसी साधारण मनुष्य
में एकाग्रता (Concentration) है तो वह बहुत कुछ प्राप्त कर सकता है और अगर
किसी असाधारण गुणों (extraordinary) वाले इन्सान में एकाग्रता
(Concentration) की कमी है तो हो सकता है वह अपने लक्ष्य (goal) को प्राप्त
करने में असफल हो इसलिए एक कहानी के माध्यम से हम आपको इस बारे थोडा और
बताना चाहेंगे –
Concentration is key of success in hindi
एक आदमी (man) एक सर्कस में काम करता था और उसके बारे में मशहूर था कि वो किसी भी खतरनाक से खतरनाक जानवर को भी थोड़ी ही देर में पालतू बना सकता था और इसलिए सर्कस में बहुत सारे ऐसे जानवर थे जो उस व्यक्ति के इशारों पर नाचते थे इसलिए एक नौजवान जो कि जानवरों के हाव भाव पर अध्ययन कर रहा था उसे इस बारे में जानने की इच्छा हुई कि आखिर वो ऐसा कर कैसे पाता है |इसी तरह उस आदमीं ने बताया की चूँकि जैसे शेर (lion) के साथ हुआ इसी तरह हम लोग जिन्दगी में किसी एक लक्ष्य पर अपना ध्यान केन्द्रित नहीं करते है इसी वजह से चीज़े हमारे बस से बाहर हो जाती है और हम वो प्राप्त नहीं कर पाते जो हमे चाहिए होता है हम शेर (lion) की तरह चारो तरफ ध्यान करते है जिसकी वजह से लक्ष्य हमसे दूर हो जाता है | अब नौजवान ने भी एक बड़ा सबक सीखा की साधारण क्षमता वाला मनुष्य भी अगर अपने लक्ष्य को साध लें तो उसके लिए चीज़े आसान हो जाती है वन्ही असाधारण क्षमता वाला मनुष्य भी कभी कभी इस वजह से कुछ नहीं कर पाता है क्योंकि वो अपना ध्यान भटका लेता है और सफल (success) नहीं हो पाता जबकि हम अपने लक्ष्य निर्धारित करके अगर एकाग्रता के काम करते है सफलता (success) तय है | हम कह सकते है की concentration एक तरह से key है success होने के लिए |