Friday, January 29, 2016

पैन के लिए आवेदन कैसे करना चाहिए - Pan application in hindi

Pan application in hindi procedure – पैन का आवेदन केवल फार्म 49A पर ही किया जाना चाहिए । जो आयकर विभाग की website से free में डाउनलोड किया जा सकता है पैन आवेदन (फॉर्म 49A) आयकर विभाग या UTIISL या एनएसडीएल की वेबसाइट (www.incometaxindia.gov.in, www.utiisl.co.in या tin.nsdl.com) से डाउनलोड किया जा सकता है या आप किसी भी local दुकानदार से जंहा पर इन्टरनेट की सुविधा हो से भी आप ये फॉर्म प्राप्त कर सकते है स्थानीय प्रिंटर द्वारा मुद्रित या फोटोकॉपी (A4 आकार के 70 जीएसएम कागज पर) किया जा सकता है या किसी अन्य स्रोत से प्राप्त किया जा सकता है। यह फॉर्म आईटी पैन सेवा केन्द्रों और टिन सुविधा केन्द्रों पर भी उपलब्ध है। आवेदन करने के बाद आपको एक नंबर दिया जाता है, जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपका पैनकार्ड बनने की प्रक्रिया का स्‍टेटस क्‍या है। यानी पैन कार्ड घर पहुंचने में कितने दिन लगेंगे, आदि। पैन कार्ड बनवाने में कुल 105 रूपये फीस है जो आपसे income tax department लेता है जबकि एप्लीकेशन को डाउनलोड कर और सभी दस्तावेज को साथ लगाकर उसे स्पीड पोस्ट द्वारा भेजने में 25-50 रूपये कर खर्च आता है इसका मतलब आप 150-200 रूपये में अपना pan card बनवा सकते है |



आप ऑनलाइन भी इसके लिए apply कर सकते है और इसके अलावा आप अगर राजस्थान से belong करते है तो आपको बता दूँ राज्य के सभी ईमित्र केन्द्रों पर भी pan card बनाने की सुविधा प्रारम्भ कर दी गयी है इसलिए आप वंहा से भी भी pan card के लिए आवेदन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ईमित्र केंद्र पर सम्पर्क करें |